NDA meeting at JP Nadda’s house: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर आज यानी 25 दिसंबर को एनडीए के सभी नेताओं की मीटिंग होगी। इस बैठक में NDA शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। इस अनौपचारिक मुलाकात में विपक्ष द्वारा लगातार उठाए जा रहे अंबेडकर के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। साथ ही इस दौरान ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा एनडीए के घटक दलों में बेहतर तालमेल पर भी चर्चा होगी। आपको बता दें, आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती भी है। (NDA meeting at JP Nadda’s house)
अमित शाह के बयान पर विपक्ष हमलावर
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संसद भवन में डॉ भीमराव अंबेडकर पर दिए बयान को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है। और अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर रहा है। दरअसल संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में संविधान के 75 साल पूरे होने पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए अमित शाह ने कहा था, आजकल अंबेडकर का नाम लेना एक फैशन बन गया है। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। सौ बार और नाम लीजिए, लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि आपके मन में उनके लिए क्या भावना है?
बिहार चुनाव पर तय हो सकती है रणनीति
बिहार में एनडीए 2025 में राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगा। बिहार के लिए गठबंधन की रणनीति काफी हद तक तय हो चुकी है, लेकिन सूत्रों ने संकेत दिया कि आज की मीटिंग के दौरान राज्य के रोडमैप पर संक्षिप्त चर्चा हो सकती है।
read more: चुनाव नियमों में बदलाव को चुनौती
इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
जेपी नड्डा के घर आज होने वाली बैठक में अंबेडकर विवाद पर चर्चा हो सकती है। सहयोगी दल एक राष्ट्र एक चुनाव और वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 जैसे प्रमुख कानूनों पर भी विचार-विमर्श कर सकते हैं और एक रणनीति को अंतिम रूप दे सकते हैं। इसके अलावा, भाजपा आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सीट बंटवारे पर चर्चा कर सकती है। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल (यूनाइटेड) या जेडी (यू) और चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) को कुछ सीटें दे सकती है।
read more: सीएम आतिशी को गिरफ्तार करने का बनाया गया प्लान: अरविंद केजरीवाल