मुंबई। महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन यानी महा विकास अघाड़ी, एमवीए ने सीट बंटवारा फाइनल कर लिया है। नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के एक दिन बाद बुधवार, 23 अक्टूबर को अघाड़ी की पार्टियों की ओर से सीट बंटवारे का फॉर्मूला बताया गया। इसके मुताबिक कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिव सेना और शरद पवार की एनसीपी के बीच बराबर सीटें बंटी हैं। तीनों पार्टियां 85-85 सीटों पर लड़ेंगी। इस तरह 255 सीटों पर ये तीन पार्टियां लड़ेंगी। विधानसभा की 18 सीटें दूसरी पार्टियों के लिए छोड़ने की बात है। उसके बाद भी 15 सीटें बचेंगी, जिनके बारे में कुछ नहीं बताया गया है।
बताया गया है कि महा विकास अघाड़ी की तीन मुख्य पार्टियों के अलावा समाजवादी पार्टी, एसडब्लुपी और सीपीएम सहित कई अन्य पार्टियां हैं, जो गठबंधन में चुनाव लड़ेंगी। उनके लिए भी सीट छोड़ी गई है। हालांकि यह नहीं बताया गया है कि किसको कितनी सीट मिलेगी। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने एकतरफा तरीके से पांच सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए थे और सात अन्य सीटों की मांग रखी थी।
गौरतलब है कि महा विकास अघाड़ी की पार्टियों के बीच सीट बंटवारे के लिए 22 अक्टूबर को करीब चार घंटे बैठक चली थी। बैठक के बाद शिव सेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा था कि एमवीए में सीट शेयरिंग फाइनल हो चुका है। अब कोई और मीटिंग नहीं होगी। बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सीट शेयरिंग का ऐलान करेंगे। सो, बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके समझौते का ऐलान कर दिया गया। महाराष्ट्र में एक चरण में सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।