वाशिंगटन। राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प सरकार चलाने के लिए अपनी टीम बना रहे हैं। उन्होंने दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क और भारतीय मूल के उद्योगपति विवेक रामास्वामी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। मस्क और रामास्वामी के लिए एक नया विभाग बनाया गया है। ट्रंप ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी का गठन किया है। यह सरकार को बाहर से सलाह देगा। यह नौकरशाही को ठीक करने और फिजूलखर्जी कम करने के बारे में सरकार को सलाह देगा। इसका गठन सिर्फ डेढ़ साल के लिए किया गया है।
निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा- मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ये दोनों अद्भुत अमेरिकी मेरे प्रशासन के लिए नौकरशाही को खत्म करने, फिजूलखर्ची में कटौती करने, गैरजरूरी नियमों को खत्म करने और संघीय एजेंसियों के पुनर्गठन का काम करेंगे। ये हमारे ‘सेव अमेरिका’ एजेंडे के लिए जरूरी है। ट्रंप ने अपनी कैबिनेट में फॉक्स न्यूज के एंकर पीट हेगसेथ को भी जगह दी है। ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ के मुताबिक उन्हें रक्षा मंत्री बनाया गया है। मार्को रूबियो को विदेश मंत्री और माइक वॉल्ट्ज को विदेश मंत्री बनाने की चर्चा है।
बहरहाल, ट्रंप ने नए विभाग को लेकर बयान में कहा कि नई व्यवस्था से सरकारी पैसे की बरबादी करने वाले लोगों में हड़कंप मच जाएगा। उन्होंने कहा- रिपब्लिकन नेताओं ने लंबे समय से इस मकसद को पूरा करने का सपना देखा है। यह हमारे समय का ‘द मैनहटन प्रोजेक्ट’ बन सकता है। ट्रंप ने यह भी कहा कि इस विभाग की जिम्मेदारी चार जुलाई 2026 को खत्म हो जाएगी। नई जिम्मेदारी मिलने पर मस्क ने कहा- हम नरमी से पेश नहीं आने वाले हैं।