बेंगलुरू। मैसुरू शहरी विकास प्राधिकरण, मुडा की जमीन आवंटन में हुई कथित गड़बड़ियों के मामले में लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार, छह नवंबर को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से पूछताछ की। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, सिद्धारमैया एक समन के जवाब में लोकायुक्त पुलिस के सामने पेश हुए और लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक टीजे उदेश के नेतृत्व वाली टीम के सवालों के जवाब दिए। लोकायुक्त के एक अधिकारी ने बताया कि पूछताछ करीब दो घंटे तक चली।
लोकायुक्त पुलिस की पूछताछ के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा- मुझसे पूछताछ की गई। मैंने सब सच बताया है। उन्होंने आगे कहा- लोकायुक्त सीबीआई की तरह एक स्वतंत्र एजेंसी है। मैंने लोकायुक्त द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं। मेरे जवाब को लोकायुक्त ने रिकॉर्ड कर लिया है। वे आगे की जांच करेंगे। इस मामले में आरोपी अपनी पत्नी का बचाव करते हुए उन्होंने कहा- मेरी पत्नी ने उन साइटों को यह कहते हुए वापस कर दिया है कि मेरे खिलाफ आरोप हैं।
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा- भाजपा और जेडीएस ने मुझ पर झूठे आरोप लगाए हैं। मेरे खिलाफ झूठा केस बनाया गया है। मुझसे पूछताछ की गई। मैंने सच बताया है। सिद्धारमैया ने कहा कि जब तक किसी भी गलत काम के बारे में अदालत का फैसला नहीं आ जाता, तब तक मेरी छवि पर कोई काला धब्बा नहीं है। मेरे खिलाफ सिर्फ आरोप हैं। मैं आरोपों का जवाब अदालत और पुलिस को दूंगा।