नई दिल्ली। केरल की बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति पर भाजपा के तेजस्वी सूर्या ने वायनाड त्रासदी को लेकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर टिप्पणी करने से सदन में हंगामा हुआ। कार्यवाही कुछ समय के लिये स्थगित करनी पड़ी।
सांसद सूर्या ने कहा कि केरल के राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने रिपोर्ट में उस इलाके में चार हजार परिवारों पर भूस्खलन के खतरे की रिपोर्ट दी थी। केरल के तत्कालीन वन मंत्री ने विधानसभा में स्वीकार किया था कि उस इलाके में अतिक्रमण हुआ है लेकिन अतिक्रमण हटाने के खिलाफ कुछ धार्मिक संगठनों का दबाव है। सूर्या ने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने उस रिपोर्ट के बाद वहां की स्थिति के बारे में कभी भी कोई मुद्दा नहीं उठाया था। उनकी इस टिप्पणी पर कांग्रेस के सदस्यों ने जोरदार विरोध शुरू कर दिया।
कांग्रेस के के सी वेणुगोपाल ने उनकी बातों का विरोध किया। उनके साथ कांग्रेस के अन्य सदस्यों ने भी हंगामा किया और सदन के बीचोबीच आ गये। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शोरशराबा कर रहे सदस्यों से व्यवस्था बनाये रखने और अपनी-अपनी सीट पर जाने का बार-बार आग्रह किया। हंगामा बढ़ता देख श्री बिरला ने सदन की कार्यवाही अपराह्न चार बजे तक स्थगित कर दी।