दरभंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार, 13 नवंबर को बिहार के दरभंगा पहुंचे थे, जहां उन्होंने एम्स का शिलान्यास किया। दरभंगा में प्रधानमंत्री मोदी ने 12 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए। हालांकि परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास से ज्यादा चर्चा इस बात की रही कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर झुक करर प्रधानमंत्री मोदी के पैर छू लिए।
बहरहाल, दरभंगा के शोभन बायपास में 187 एकड़ जमीन पर 750 बेड वाला राज्य का दूसरा एम्स बनेगा। सरकार ने 2019-20 में दरभंगा में एम्स की मंजूरी दी थी। इसके शिलान्यास के साथ ही प्रधानमंत्री ने नए बने तीन रेलवे स्टेशन सहित 389 करोड़ की लागत से बने दरभंगा रेलवे बायपास लाइन का भी लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री मोदी ने काकरघाटी रेलवे स्टेशन, दिल्ली मोड़ के पास दरभंगा बायपास हॉल्ट और शीसो रेलवे स्टेशन का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया।
उद्घाटन और शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने शोभन बायपास पर एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने मैथिली में अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने मंच से शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि दी। मोदी ने कहा- शारदा सिन्हा जी ने छठ की महिमा को अपने गीतों से पूरी दुनिया में पहुंचाया। मैं मिथिला की धरती की बेटी, बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। प्रधानमंत्री ने नीतीश सरकार की जम कर तारीफ की। नीतीश कुमार ने भी लोगों से हाथ उठवा कर प्रधानमंत्री का नमन और समर्थन कराया।