One Nation One Election: पूरे देश में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराने के महत्वाकांक्षी प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। सरकार इस साल नवंबर, दिसंबर में शीतकालीन सत्र में इसका विधयेक संसद में पेश करेगी। गौरतलब है कि एक दिन पहले मंगलवार, 17 सितंबर को केंद्र सरकार के एक सौ दिन पूरे होने के मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि इसी लोकसभा में इस पर फैसला होगा। उसके 24 घंटे बाद कैबिनेट ने इसके प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
also read: दिल्ली में आप का तमाशा जारी रहेगा
भारत का लोकतंत्र जीवंत और समावेशी
एक देश, एक चुनाव के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि इससे भारत का लोकतंत्र ज्यादा जीवंत और समावेशी बनेगा। इससे पहले कैबिनेट के फैसले के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी देते हुए कहा- नवंबर, दिसंबर में सरकार इसका विधेयक पेश कररेगी। पहले चरण में विधानसभा और लोकसभा चुनाव साथ होंगे। इसके बाद एक सौ दिन के भीतर दूसरे चरण में निकाय चुनाव साथ कराए जाएंगे।
गौरतलब है कि पूरे देश में सारे चुनाव एक साथ कराने पर विचार करने के लिए केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में दो सितंबर 2023 को एक आठ सदस्यों की कमेटी बनाई थी। इस कमेटी ने लोकसभा चुनाव से पहले 14 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। छह महीने से ज्यादा समय तक कमेटी ने सभी संबंधित पक्षों की राय लेने के बाद करीब 19 हजार पन्नों की एक रिपोर्ट सौंपी है। कमेटी ने अपनी सिफारिश में कहा है कि 2029 को ‘निर्धारित तिथि’ घोषित किया जाए और जिस दिन से इस कानून की अधिसूचना जारी हो उस दिन से हर विधानसभा का कार्यकाल 2029 तक सीमित किया जाए।
कोविंद कमेटी की सिफारिशों में क्या
कोविंद कमेटी की सिफारिशों में कहा गया है कि सभी राज्य विधानसभाओं का कार्यकाल अगले लोकसभा चुनाव यानी 2029 तक बढ़ाया या निर्धारित जाए। इसमें यह भी कहा गया है कि त्रिशंकु विधानसभा या अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार गिरने के बाद पांच साल बचे हुए कार्यकाल के लिए नए सिरे से चुनाव कराए जा सकते हैं। इस कमेटी की सिफारिश के आधार पर ही केंद्र सरकार ने पहले चरण में लोकसभा व विधानसभा और एक सौ दिन के भीतर दूसरे चरण में स्थानीय निकाय चुनाव कराने का फैसला किया है। कोविंद कमेटी ने कहा है कि चुनाव आयोग लोकसभा, विधानसभा, स्थानीय निकाय चुनावों के लिए राज्य चुनाव अधिकारियों की सलाह एक वोटर लिस्ट और वोटर आई कार्ड तैयार करेगा। ( One Nation One Election)
बहरहाल, एक देश, एक चुनाव के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- मैं पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को इस प्रयास की अगुवाई के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने आगे लिखा- हमारे लोकतंत्र को अधिक जीवंत, सहभागी बनाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है।