नई दिल्ली। मणिपुर में फिर से हिंसा भड़कने और पूरे राज्य में हिंसक प्रदर्शन तेज होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया। खड़गे ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा- मणिपुर में आपकी डबल इंजन सरकार है। ना मणिपुर एक है, ना मणिपुर सेफ है। मई 2023 से यह अकल्पनीय दर्द, विभाजन और बढ़ती हिंसा से गुजर रहा है, जिसने इसके लोगों का भविष्य नष्ट कर दिया है।
खड़गे ने आगे कहा- भाजपा चाहती है कि मणिपुर जले। वह नफरत और बांटने वाली राजनीति कर रही है। सात नवंबर से अब तक राज्य में 17 लोगों की जान जा चुकी है। कई अन्य जिलों में हिंसा भड़क रही है। प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा- मणिपुर के मामले में आप फेल रहे। अगर कभी भविष्य में आप मणिपुर गए तो वहां के लोग कभी आपको माफ नहीं करेंगे। वे कभी ये नहीं भूलेंगे कि आपने उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार यानी 16 नवंबर की देर रात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा- मणिपुर में हाल ही में हुई हिंसक झड़पें विचलित करने वाली हैं। एक साल से ज्यादा हो गया है। हर भारतीय चाहता है कि केंद्र और राज्य सरकारें हिंसा खत्म करवाने की कोशिश करे। मैं एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी से मणिपुर आने और क्षेत्र में शांति और सुधार की दिशा में काम करने की मांग करता हूं। उधर मिजोरम की सरकार ने केंद्र और मणिपुर सरकार से अपील की है कि वे हिंसा को रोकने और शांति बहाल करने के लिए तुरंत कदम उठाएं। मिजोरम के गृह विभाग ने मारे गए लोगों के परिवारों और घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त की। सरकार ने मिजोरम के लोगों से भी कहा है कि वे कोई ऐसा काम न करें, जिससे उनके यहां तनाव बढ़े।