राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

विपक्ष की शिकायत पर महाराष्ट्र की डीजीपी का तबादला

Image Source: ANI

मुंबई। महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक यानी डीजीपी को चुनाव आयोग ने हटा दिया है। राज्य में 20 नंवबर को होने वाले मतदान से दो हफ्ते पहले चुनाव आयोग ने डीजीपी रश्मि शुक्ला का तबादला कर दिया। चुनाव आयोग ने सोमवार सुबह राज्य के मुख्य सचिव को रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के निर्देश देते हुए कहा कि कैडर में अगले सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को डीजीपी का प्रभार सौंपा जाएगा।

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि महाराष्ट्र के नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए मंगलवार, पांच नवंबर को दोपहर एक बजे तक तीन आईपीएस अधिकारियों का पैनल उसके पास भेजा जाए। असल में रश्मि शुक्ला के खिलाफ महाराष्ट्र के विपक्षी गठबंधन ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। कांग्रेस ने कहा था कि रश्मि चुनाव को निष्पक्ष तरीके से नहीं होने दे रही हैं। तभी रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर को लेकर शरद पवार ने कहा है कि चुनाव आयोग ने सही फैसला किया है। हम इस फैसले का स्वागत करते हैं।

गौरतलब है कि 1988 बैच की आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला के महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक बनने वाली पहली महिला आईपीएस हैं। वे सशस्त्र सीमा बल की महानिदेशक और महाराष्ट्र इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट की प्रमुख भी रह चुकी हैं। इंटेलिजेंस विभाग में उनके कामकाज को लेकर काफी विवाद हुआ था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *