Mahakumbh Mela 2025: एक दिन पहले कुछ अखबारों और टीवी चैनल पर दावा किया गया था कि रेलवे की तरफ से महाकुंभ 2025 (Mahakumbh Mela 2025) को लेकर स्पेशल प्लान किया जा रहा है। खबर में कहा गया था कि महाकुंभ से लौटने वाले यात्री 200 से 250 किमी तक की दूरी ट्रेन के जनरल कोच में फ्री में यात्रा कर सकते हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि ऐसे यात्रियों को बीच सफर में टीटी से टिकट बनवाना होगा। लेकिन अब इस पर रेल मंत्रालय की तरफ से स्पष्टीकरण जारी किया गया है।
खबर को पूरी तरह से गलत बताया…
रेलवे मिनिस्ट्री (Ministry of Railways) की तरफ से कहा गया कि समाचार पत्रों और टीवी चैनलों की तरफ से चलाई गई ऐसी खबरें पूरी तरह से गलत हैं। मंत्रालय ने कहा कि जिन खबरों में कहा गया कि महाकुंभ मेले के दौरान लोग मुफ्त में ट्रेन से सफर कर सकते हैं, ये पूरी तरह गलत हैं। मंत्रालय का कहना है कि ये खबरें झूठ हैं और लोगों को गुमराह किया जा रहा है। रेलवे मंत्रालय की तरफ से साफ किया गया कि बिना टिकट यात्रा करना रेलवे के नियमों के खिलाफ है और इसके लिए सजा का प्रावधान है।
read more: मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर लगाया अंबेडकर का अपमान करने का आरोप
रेलवे ने कहा कि महाकुंभ मेले या किसी अन्य मौके पर मुफ्त यात्रा का कोई नियम नहीं है। रेलवे ने यात्रियों को आश्वासन दिया है कि मेले के दौरान यात्रा सुचारू रूप से हो सके, इसके लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। इसमें विशेष इंतजाम वाले क्षेत्र बनाना, अतिरिक्त टिकट काउंटर लगाना और अन्य जरूरी सुविधाएं सभी कुछ शामिल है। जानकारी के लिए बता दें इस बार प्रयागराज में शुरू हो रहे महाकुंभ को लेकर सरकार की तरफ से विशेष तैयारियां की जा रही हैं।
read more: कांग्रेस और उसका सड़ा हुआ इकोसिस्टम छुपाया नहीं जा सकता: पीएम मोदी