राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

चिराग ने चुनावी तालमेल का दावा किया

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के नेता चिराग पासवान ने दावा किया है कि उनके एनडीए में शामिल होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के साथ उनका चुनावी तालमेल हो गया है। हालांकि अभी भाजपा की ओर से अभी ऐसी कोई बात नहीं कही गई है। भाजपा को बिहार की दो तीन और पार्टियों के साथ भी तालमेल करना है। उससे पहले ही चिराग ने सीटों का बंटवारा हो जाने का दावा किया है।

एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने के बाद पहली बार पटना पहुंचे चिराग पासवान ने दावा किया वे अब ना केवल एनडीए का हिस्सा हैं, बल्कि अगले साल लोकसभा और 2025 के बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ तालमेल को लेकर फॉर्मूले पर सहमति भी बन गई है। इसके पहले शनिवार को उनके चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने दावा किया था कि चिराग भले एनडीए की बैठक में आमंत्रित थे लेकिन वे अब तक इसका हिस्सा नहीं हैं।

इसे खारिज करते हुए चिराग पासवान ने कहा- भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं की ओर से हमसे से निरंतरता से संपर्क साधा गया। मुझसे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की कई मुलाकातें हुईं। हम लोगों की कई चिंताएं थीं, उनको मुलाकातों में सम्मान दिया गया। उसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मेरी मुलाकात हुई। और उसके बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई। चिराग ने कहा- इन मुलाकातों में आने वाले 2024 और 2025 के चुनाव को लेकर गठबंधन की रूपरेखा तैयार की गई। गौरतलब है कि दोनों चाचा भतीजे के बीच हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर खींचतान चल रही है। अभी पशुपति पारस हाजीपुर के सांसद हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें