नई दिल्ली। जेल में बंद गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिए जाने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि कैलिफोर्निया में उसे गिरफ्तार किया गया है। अनमोल पर फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर फायरिंग कराने का आरोप है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और मुंबई में कांग्रेस के पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी अनमोल का नाम आया था। पिछले दिनों भारत में वांछित एक आतंकवादी अर्श डल्ला को कनाडा में गिरफ्तार किया गया है।
बहरहाल, दिल्ली और मुंबई पुलिस ने देर शाम तक अनमोल की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की थी, लेकिन खुफिया एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक अमेरिका ने दो हफ्ते पहले अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। एनआईए ने अनमोल के खिलाफ 2022 में दर्ज दो मामलों में आरोपपत्र दाखिल किया था। अनमोल का नाम एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी शामिल है।