रांची। झारखंड में सत्तारूढ़ जेएमएम, कांग्रेस और राजद गठबंधन ने भी सीटों का बंटवारा फाइनल कर लिया है। शनिवार को जेएमएम और कांग्रेस की ओर से साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके गठबंधन का ऐलान किया गया। हालांकि इस घोषणा के बाद लालू प्रसाद की पार्टी राजद ने नाराजगी जताई और कहा कि उसको भरोसे में नहीं लिया गया। राजद ने कहा कि दोनों पार्टियों ने एकतरफा घोषणा की है। हालांकि जेएमएम और कांग्रेस ने राजद और वामपंथी पार्टियों के लिए भी सीटें छोड़ी हैं।
बहरहाल, शनिवार को जेएमएम नेता और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर सहित कई नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीट बंटवारे की घोषणा की। उन्होंने कहा- कांग्रेस और जेएमएम 70 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेगी, बाकी बची 11 सीटों के लिए जल्दी ही जानकारी साझा की जाएगी। हेमंत सोरेन ने कहा- अन्य सीटों के लिए मंथन किया जाएगा। हमारे साथ वाम दल भी जुड़ रहे हैं उनके साथ भी सीट साझा की जाएगी। राजद को सात सीट देने पर सहमति बनी है।
गौरतलब है कि राजद ने पिछली बार भी सात सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन वह सिर्फ एक सीट जीत पाई थी। उसके इकलौते विधायक सत्यानंद भोक्ता लगातार पांच साल मंत्री रहे। बहरहाल माना जा रहा है कि जेएमएम और कांग्रेस ने जो 11 सीटें छोड़ी हैं उनमें से चार सीटें वाम मोर्चे को जाएंगी। जेएमएम अगर पिछली बार की तरह 43 सीटों पर लड़ती है तो इसका मतलब होगा कि कांग्रेस को 27 सीटें मिलेंगी। पिछली बार वह 31 सीटों पर लड़ी थी। गौरतलब है कि पिछली बार वाम मोर्चे के लिए सीट नहीं छोड़ी गई थी।