श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के हमले थम नहीं रहे हैं। सुरक्षा बलों के साथ लगातार मुठभेड़ और आतंकियों के मारे जाने के बावजूद हमले जारी हैं। रविवार को किश्तवाड़ में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो पैरा स्पेशल फोर्सेस के नायब सूबेदार राकेश कुमार शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में तीन जवान घायल हुए हैं। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच किश्तवाड़ में केशवान के जंगलों में रविवार सुबह 11 बजे के करीब मुठभेड़ शुरू हुई, जो देर शाम तक जारी थी।
सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक इस इलाके में कश्मीर टाइगर्स ग्रुप के कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की खबर है। यह भी खबर है कि इन आतंकवादियों ने सात नवंबर को दो विलेज गार्ड की हत्या की थी। बहरहाल, किश्तवाड़ के अलावा श्रीनगर के जबरवान इलाके में भी आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच पिछले 24 घंटों के अंदर यह तीसरी मुठभेड़ है।
नवंबर महीने के पहले 10 दिन में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच आठ मुठभेड़ हो चुकी है। इसमें अब तक कुल आठ आतंकवादी मारे गए हैं। रविवार की मुठभेड़ से एक दिन पहले बारामूला के सोपोर में नौ नवंबर की शाम को सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था। आठ नवंबर को भी सुरक्षा बलों के साथ आतंकियों की सोपोर में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो आतंकी मारे गए थे।
बहरहाल, जबरवान मुठभेड़ को लेकर कश्मीर जोन की पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि रविवार सुबह सुरक्षा बलों को जबरवान में दो तीन आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सेना और पुलिस ने दाचीगाम और निशात के ऊपरी इलाकों को जोड़ने वाले जंगल में सुबह करीब नौ बजे इलाके में एक साथ तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकवादियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने जबावी कार्रवाई की। देर शाम तक मुठभेड़ जारी थी।