श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में तीसरे और आखिरी चरण का मतदान मंगलवार को होगा। मंगलवार को राज्य विधानसभा की बची हुई 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इससे पहले दो चरण में 50 सीटों पर मतदान हुआ था। पहले चरण में 18 सितंबर को 24 सीटों पर 61 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि 25 सितंबर को 26 सीटों पर 57 फीसदी मतदान हुआ था। वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।
तीसरे चरण में जम्मू क्षेत्र की ज्यादा सीटों पर मतदान होना है। तभी माना जा रहा है कि इन सीटों के नतीजे ही तय करेंगे कि जम्मू कश्मीर में सत्ता किसको मिलेगी। जम्मू संभाग की ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर है, कुछ जगह ही नेशनल कॉन्फ्रेंस है। लेकिन कश्मीर घाटी की अधिकतर सीटों पर त्रिकोणीय या बहुकोणीय मुकाबला है। तीसरे और आखिरी चरण के प्रचार में भाजपा और कांग्रेस दोनों ने जम कर मेहनत की। पहले दो चरण में प्रचार से दूर रहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस चरण में एक रैली की। मंगलवार को जिन 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, उनमें 24 सीटें जम्मू संभाग के चार जिलों जम्मू, सांबा, ऊधमपुर और कठुआ में हैं। बाकी 16 विधानसभा सीटें कश्मीर घाटी के बारामूल, कुपवाड़ा और बडगाम में हैं।