नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच राजनयिक तनाव के बीच दोनों देशों की बॉर्डर फोर्स के बीच अगले हफ्ते वार्ता होने वाली है। इस वार्ता में सीमा पर बाड़बंदी और बांग्लादेश की ओर से असामाजिक तत्वों द्वारा सीमा सुरक्षा बल, बीएसएफ जवानों और नागरिकों पर हमले जैसे मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। दिल्ली में बीएसएफ मुख्यालय में 17 से 20 फरवरी तक डायरेक्टर जनरल लेवल बॉर्डर कोऑर्डिनेशन कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा।
पिछले साल अगस्त में शेख हसीना सरकार का तख्तापलट होने के बाद दोनों देशों के बीच यह पहली उच्चस्तरीय मीटिंग होगी। भारत की तरफ से बीएसएफ के डीजी दलजीत सिंह चौधरी इसमें शामिल होंगे। वहीं बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश यानी बीजीबी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जनरल मोहम्मद अशरफुज्जमां सिद्दीकी करेंगे। इसमें बाड़ेबंदी और बीएसएफ पर हमले के साथ साथ बांग्लादेश में भारतीय विद्रोही समूहों के खिलाफ कार्रवाई से पर भी चर्चा होगी।