IDF Attack :- इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) के लड़ाकू विमानों ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया और उन्हें नष्ट कर दिया। आईडीएफ ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इस्तेमाल किए गए सभी हथियारों को नष्ट कर दिया है। इजरायली सेना पहले ही कह चुकी है कि अगर उधर से उकसावे की कार्रवाई हुई तो वह हिजबुल्लाह से भी लड़ने को तैयार है।
आईडीएफ पहले से ही गाजा में हमास से लड़ने में लगा हुआ है, लेकिन एक पेशेवर बल होने के नाते, अगर इजरायल पर हर तरफ से हमला होता है तो वह बहुआयामी लड़ाई के लिए हमेशा तैयार रहता है। (आईएएनएस)