नई दिल्ली। इजराइली हमले में हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने के 32 दिन बाद इसके नए चीफ की घोषणा हुई है। हिजबुल्लाह के डिप्टी लीडर नईम कासिम को मंगलवार को संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई। हिजबुल्लाह की तरफ से जारी किए बयान में कहा गया है कि कासिम को इस पद के लिए चुना है, क्योंकि उन्होंने संगठन के उसूलों का हमेशा पालन किया है। अल्लाह उन्हें अपने मिशन में कामयाब होने का रास्ता दिखाए।
कासिम संगठन में नंबर दो की पोजिशन पर था। नसरल्लाह की मौत के बाद कासिम ने ही लेबनान की जनता को संबोधित किया था। संयुक्त अरब अमीरात की मीडिया के मुताबिक वह ईरान में रह रहा है। कासिम ने पांच अक्टूबर को बेरूत छोड़ दिया था। खबर है कि उसे ईरान के विदेश मंत्री के विमान से ले जाया गया था। खबरों के मुताबिक ईरान के नेताओं ने इजराइल के डर से कासिम को वहां से निकालने का आदेश दिया था। हिजबुल्लाह चीफ बनने की रेस में नईम से पहले हाशेम सैफिद्दीन का नाम आगे चल रहा था। हालांकि, इजराइल के हवाई ह मले में वह भी मारा गया। उसकी मौत की पुष्टि खुद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने की थी।