राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

हरियाणा में जम कर मतदान

Image Source: ANI

चंडीगढ़। हरियाणा में विधानसभा की सभी 90 सीटों पर शाम छह बजे मतदान खत्म हो गया। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। चुनाव आयोग के आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक 61 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। हालांकि मतदान समाप्त होने तक हर जगह लोग कतार में खड़े थे। तभी मतदान का आंकड़ा बढ़ सकता है। इससे पहले 2019 के विधानसभा चुनाव में 68 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था।

शनिवार को हुए मतदान में सबसे ज्यादा 66.28 फीसदी वोटिंग नूंह में हुई, जबकि सबसे कम वोटिंग 49.97 फीसदी गुरुग्राम में हुई। नतीजे आठ अक्टूबर को आएंगे। मतदान के दौरान कुछ जगहों पर छिटपुट हिंसा की खबरें हैं। नूंह में वोटिंग के दौरान तीन जगह विवाद हुआ। कांग्रेस, इनेलो व बसपा और निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच पथराव हो गया। पथराव में दो लोग घायल हुए हैं। उधर, जींद के जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने बूथ कैप्चरिंग के आरोप नकार दिए हैं। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से पोलिंग हो रही है। कई गांवों का दौरा किया, कहीं भी ऐसी शिकायत नहीं मिली। इससे पहले सुबह भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी ने कांग्रेस पर बूथ कैप्चरिंग के आरोप लगाए थे। पलवल में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन, ईवीएम खराब हो गई, जिसे बदलना पड़ा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *