नई दिल्ली। अनुमानों के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी की विकास दर 7.8 फीसदी रही। सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गई। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून तिमाही के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद की दर बढ़ कर 7.8 फीसदी हो गया।
इससे पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2023 में जीडीपी वृद्धि दर 6.1 प्रतिशत रही थी। भारतीय रिजर्व बैंक ने अप्रैल-जून तिमाही में जीडीपी की विकास दर 7.8 फीसदी रहने का अनुमान जताया था। इससे पहले पिछले वित्त वर्ष में देश की जीडीपी की विकास दर 7.2 फीसदी रही थी।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में कोर सेक्टर की वृद्धि दर पिछले महीने के 8.3 फीसदी की तुलना में कम रही। आठ क्षेत्रों की उत्पादन वृद्धि भी अप्रैल-जुलाई 2023-24 में घट कर 6.4 फीसदी रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 11.5 फीसदी थी। कोयला, कच्चा तेल और प्राकृतिक गैस के उत्पादन में वृद्धि से आठ प्रमुख बुनियादी ढांचा क्षेत्रों की वृद्धि दर जुलाई 2023 में बढ़ कर आठ प्रतिशत हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 4.8 फीसदी थी।