नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश की वजह से हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, जिसके बाद ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी ग्रैप के चौथे चरण में लागू पाबंदियों को कम कर दिया गया है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई चार सौ से नीचे आने के बाद ग्रैप चार की पाबंदियां हटा ली गईं, लेकिन ग्रैप दो और तीन की पाबंदियां जारी रहेंगी। हवा की गुणवत्ता की निगरानी करने वाले आयोग सीक्यूएमए ने अधिसूचना जारी कर दी है।
ग्रैप की पाबंदियों को लागू करने के लिए बनी उप समिति ने बताया कि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह से लगातार सुधार रहा था। शाम पांच बजे, एक्यूआई 364 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है, लेकिन यह ग्रैप के चौथे चरण की सीमा से सिर्फ 36 अंक कम है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि एक्यूआई चार सौ से ऊपर जाते ही ग्रैप का चौथा चरण लागू कर देना है।
बहरहाल, ग्रैप के दूसरे और तीसरे चरण में भी प्रदूषण नियंत्रण के लिए कई महत्वपूर्ण प्रतिबंध लागू किए रहते हैं। अस्पतालों, रेल और मेट्रो सेवाओं को छोड़कर अन्य जगहों पर डीजल जनरेटर के उपयोग पर रोक लगी रहेगी। इसके अलावा, सड़कों की नियमित सफाई और पानी का छिड़काव किया जाता रहेगा। कोयला और लकड़ी जलाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी, और फैक्ट्रियों को पर्यावरण के अनुकूल ईंधन का ही इस्तेमाल करना होगा। ग्रैप चार की पाबंदियां हटने के बाद स्कूल फिजिकल मोड में चल सकेंगे।