नई दिल्ली। इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम हो जाने और दोनों तरफ से कैदियों की रिहाई की प्रक्रिया शुरू होने की खबर आने के 24 घंटे के भीतर इजराइल ने हमास पर बड़ा हमला किया। गुरुवार की सुबह इजरायली सेना ने गाजा पर फिर से हवाई हमला किया, जिसमें कम से कम 73 लोगों के मारे जाने की खबर है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया के मुताबिक गुरुवार की सुबह इजराइल ने गाजा में आसमान से बम बरसाए। इसमें कम से कम दो सौ लोगों के घायल होने की खबर है। मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।
गाजा की सिविल डिफेंस एजेंसी के प्रवक्ता अंतरराष्ट्रीय मीडिया को बताया, ‘जब से गाजा पट्टी पर सीजफायर समझौते का ऐलान हुआ है, तब से इजरायल की सेना ने 73 लोगों को मार डाला है। इसमें 20 बच्चे और 25 महिलाएं शामिल हैं। इजरायल की सेना अभी भी बमबारी कर रही है’। गौरतलब है कि बुधवार रात को ही दोनों के बीच युद्धविराम पर सहमति बनने की खबर आई थी। यहां तक की अमेरिका में 20 जनवरी को राष्ट्रपति की शपथ लेने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर युद्धविराम की बात की पुष्टि की थी और इसका श्रेय लेने का प्रयास किया था।