राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

पुलिस जवानों के साथ डिनर करेंगे मोदी

नई दिल्ली। जी-20 शिखर सम्मेलन समाप्त होने के बाद अब धन्यवाद ज्ञापन का काम चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से मिले और उनको जी-20 की सफलता के लिए बधाई दी और धन्यवाद दिया। बुधवार को कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी गई और उनके अभिनंदन का प्रस्ताव पास किया गया। अब 16 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी जी-20 की सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस के साढ़े चार सौ जवानों को डिनर के लिए आमंत्रित किया है। इससे पहले दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा ने वरिष्ठ अधिकारियों को अलग से भोजन पर बुलाया था।

बहरहाल, बताया जा रहा है कि इसके लिए पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने हर जिले के ऐसे पुलिस अधिकारियों की सूची मांगी है, जिन्होंने जी-20 को सफल बनाने में योगदान दिया है। यह डिनर भारत मंडपम में होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मई 2023 में नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले इसे बनाने वाले मजदूरों को सम्मानित किया था। उसी तरह का सम्मान या धन्यवाद ज्ञापन पुलिस के अधिकारियों और जवानों का किया जाएगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें