नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा के गठन के बाद अब संसदीय समितियों के गठन की प्रक्रिया चल रही है। इस क्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शनिवार को साल 2024-25 के लिए पांच संसदीय समितियों का गठन किया है। गौरतलब है कि ये समितियां सरकारी खर्चों से लेकर विधायी कामकाज पर विचार करती हैं। स्पीकर ने जिन कमेटियों का गठन किया है उनमें लोक लेखा समिति भी है। आमतौर पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष इसके अध्यक्ष होते हैं। लेकिन इस बार लोक लेखा समिति यानी पीएसी का प्रमुख कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को बनाया गया है।
वेणुगोपाल से पहले यानी पिछली लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पांच साल तक पीएसी के अध्यक्ष रहे थे। बहरहाल, लोकसभा अध्यक्ष ने जिन पांच समितियों का गठन किया है उनमें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण से जुड़ी समिति भी है। इसके अलावा पीएसी, पब्लिक अंडर टेकिंग कमेटी, अनुमान कमेटी और अन्य पिछड़ा वर्ग के कल्याण संबंधी कमेटी शामिल हैं।