रायपुर। छह जनवरी को सुरक्षा बलों पर बड़े नक्सली हमले के छह दिन के बाद सुरक्षा बलों ने बीजापुर में बड़ी कार्रवाई की। रविवार को सुरक्षा बलों ने दो महिला नक्सली सहित पांच नक्सलियों को मार गिराया। घटनास्थल से पांचों के शव के साथ एसएलआर सहित कई आधुनिक हथियार बरामद किए गए। बीजापुर पुलिस ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। घटना मद्देड़ इलाके के बंदेपारा क्षेत्र की है।
सुरक्षा बलों की कार्रवाई की जानकारी देते हुए बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि नेशनल पार्क एरिया कमेटी के माओवादियों को रविवार सुबह से जवानों ने घेर रखा था। सुबह से बंदेपारा कोरंजेड़ के जंगल में शाम चार बजे तक रुक रुककर फायरिंग चली। सुंदरराज पी ने बताया कि मुठभेड़ की जगह से एक एसएलआर, 12 बोर बंदूक, दो सिंगल शॉट बंदूक, एक बीजीएल लॉन्चर, एक देशी बंदूक के साथ विस्फोटक, नक्सल साहित्य और नक्सली सामग्री बरामद की गई है।
बताया जा रहा है कि, पुलिस को सूचना मिली थी कि नेशनल पार्क एरिया के जंगल में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर जवानों को माओवादियों के कोर इलाके में ऑपरेशन के लिए निकाला गया था। जवान जब मौके पर पहुंचे तो वहां नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की। इससे पहले छह जनवरी को नक्सलियों के हमले में डीआरजी के आठ जवान शहीद हो गए थे और एक ड्राइवर की मौत हो गई थी।