नई दिल्ली। रेलवे की अधिकारी जया वर्मा सिन्हा को रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है। रेलवे में यह अहम जिम्मेदारी संभालने वाली वे पहली महिला बनेंगी। वे अनिल कुमार लाहोटी की जगह लेंगी। वे एक सितंबर 2023 को पदभार ग्रहण करेंगी। अभी वे रेलवे बोर्ड में ऑपरेशन और बिजनेस डेवलपमेंट की सदस्य हैं।
गौरतलब है कि लाहोटी का कार्यकाल पूरा होने से पहले उनकी जगह नया चेयरमैन बनाने के लिए रेलवे ने चार लोगों का एक पैनल बनाया था। इसी पैनल ने जया वर्मा को नया चेयरपर्सन बनाने पर सहमति दी। जया वर्मा सिन्हा 31 अगस्त 2024 तक पद पर रहेंगी। वे दक्षिण-पूर्व रेलवे में चीफ कॉमर्शियल मैनेजर, पूर्व रेलवे में डिवीजनल रेलवे मैनेजर और उत्तर रेलवे में भी काम कर चुकी हैं। जया ढाका के इंडियन हाई कमीशन में चार साल तक सलाहकार के तौर पर काम कर चुकी हैं। ओडिशा के बालासोर में हुए कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे के समय जया ने सरकार को घटना की पूरी जानकारी दी थी। उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय, पीएमओ में इस घटना का पावर प्रेजेंटेशन भी दिया था।