प्रयागराज। महाकुंभ अब समापन की ओर बढ़ रहा है फिर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु अब भी पवित्र स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। इस बीच शनिवार को एक बार फिर महाकुंभ में आग लग गई। मेले के सेक्टर 18 और 19 के बीच शनिवार शाम छह बजे श्रीराम चरित मानस सेवा प्रवचन मंडल के शिविर के पंडालों में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने की वजह का भी अभी तक पता नहीं चल सका है। मेले में जबरदस्त भीड़ की वजह से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचने में देरी हुई।
इससे पहले 19 जनवरी को पहली बार इस महाकुंभ में आग लगी थी। तब सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में आग लगी थी, हादसे में एक सौ से ज्यादा कॉटेज जल गए। इसके बाद 30 जनवरी को सेक्टर 22 में आग लगी थी, जिसमें 15 टेंट जले थे। फिर सात फरवरी को सेक्टर 18 में आग लगी थी। हादसा शंकराचार्य मार्ग पर हुआ था, जिसमें 22 पंडाल जल गए। चौथी बार 15 फरवरी को सेक्टर 18 और 19 में आग लगी। कुछ चश्मदीदों ने बताया कि श्रीराम चरित मानस सेवा प्रवचन मंडल के शिविर में आग लगी। हालांकि वहां कोई मौजूद नहीं था। कुर्सी, टेंट, खाने का सामान जल गया। बताया जा रहा है कि शिविर में नोटों के बैग रखे थे, जिनमें से कुछ जल गए हैं।