राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

सेना पर हमला पाकिस्तान का काम

Image Source: ANI

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में सेना की गाड़ी पर हुआ आंतकवादी हमला पाकिस्तान की करतूत है यह दावा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने किया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा- पाकिस्तान को हिंसा बंद करके भारत के साथ दोस्ती का रास्ता तलाशना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को जम्मू कश्मीर में अशांति फैलाने की जगह अपनी दुर्दशा पर ध्यान देना चाहिए, अपनी बेहतरी के लिए काम करना चाहिए।

इसे लेकर पाकिस्तान पर भड़कते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा- मैं पिछले 30 सालों से यह देख रहा हूं, जम्मू कश्मीर में निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं। गुलमर्ग जैसे हमले तब तक होते रहेंगे जब तक भारत और पाकिस्तान दोस्ती का रास्ता नहीं खोज लेते। आतंकवादी हमले को लेकर उन्होंने कहा- आप जानते हैं कि वे कहां से आते हैं। ये तब तक नहीं रुकेगा जब तक इस परेशानी से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिल जाता।

गौरतलब है कि गुरुवार की देर शाम आतंकवादियों ने 18 राष्ट्रीय राइफल्स के वाहन पर हमला किया था। इसमें दो जवान शहीद हो गए थे और दो कुली भी मारे गए थे। अब्दुल्ला ने गुलमर्ग हमले के शहीद जवानों और मृतक कुलियों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे उनके परिवारों से माफी मांगते हैं। विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतदान और नई सरकार बनने से पाकिस्तान के हताश होने के सवाल पर अब्दुल्ला ने कहा- मुझे नहीं पता कि क्या हुआ। लोगों ने विधानसभा चुनावों में मतदान किया और अब विधानसभा लोगों के लिए काम करेगी। हमें उम्मीद है कि केंद्र पूर्ण राज्य का दर्जा देगा ताकि सरकार लोगों के लिए काम कर सके।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *