वाशिंगटन। राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से फोन पर बात की। इस बातचीत में टेस्ला के प्रमुख और दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क के भी मौजूद रहने की खबर है। गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप कहते रहे हैं कि वे राष्ट्रपति बनने के बाद एक घंटे में यूक्रेन युद्ध रूकवा देंगे। एक दिन पहले यानी शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ट्रंप को बधाई दी और कहा कि वे यूक्रेन युद्ध रूकवाने के लिए उनसे बातचीत करने को तैयार हैं।
अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने शुक्रवार को एक यूक्रेनी अधिकारी के हवाले से बताया कि इस बातचीत में इलॉन मस्क भी शामिल हुए। सबसे पहले अमेरिकी की एक वेबसाइट ने यह दावा किया था कि इस बातचीत में मस्क भी शामिल थे। इसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के एक अधिकारी के हवाले से न्यूज एजेंसी एएफपी ने इस दावे को सही ठहराया। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों का कहना है कि तीनों के बीच बातचीत करीब 25 मिनट तक चली।
इस बातचीत में ट्रंप ने जेलेंस्की को भरोसा दिलाया कि वे रूस से चल रही जंग में उनकी मदद करेंगे। ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि वे कूटनीति को एक और मौका देना चाहते हैं। उन्होंने कहा- मैं वादा करता हूं कि आप मुझसे निराश नहीं होंगे। इसके बाद बताया जा रहा है कि ट्रंप ने मस्क को फोन थमा दिया। मस्क की जेलेंस्की से बातचीत हुई। बताया जा रहा है कि इस दौरान जेलेंस्की ने यूक्रेन को इंटरनेट मुहैया कराने के लिए मस्क का धन्यवाद दिया। मस्क ने कहा कि वे अपने स्टारलिंक सेटेलाइट से यूक्रेन की मदद करते रहेंगे। गौरतलब है कि 2022 में जंग शुरू होने के बाद रूस ने यूक्रेन में कम्युनिकेशन नेटवर्क को बरबाद कर दिया था। इसके बाद से मस्क का स्टारलिंक सिस्टम यूक्रेन में इंटरनेट मुहैया करा रहा है।