नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए की कीमत सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। बुधवार को 10 पैसे की गिरावट के बाद एक डॉलर की कीमत 83.14 रुपए हो गई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपए का यह सबसे निचला स्तर है। इससे पहले रुपए का सबसे निचला स्तर 83.13 रुपए का था। माना जा रहा है कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और अमेरिकी मुद्रा में मजबूती से रुपए की धारणा प्रभावित हुई।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि डॉलर के छह महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से बुधवार को भारतीय रुपए में गिरावट आई। इसके अलावा कच्चे तेल की ऊंची कीमतों का भी रुपए पर असर पड़ा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.08 पर खुला और दिन के कारोबार के दौरान यह 83.02 से 83.18 के दायरे में घूमने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव से 10 पैसे टूटकर 83.14 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपया इससे पहले इसी साल 21 अगस्त को 83.13 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा था।