नई दिल्ली। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की ओर से घोषित महिला सम्मान योजना की जांच होगी। उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आम आदमी पार्टी की महिला सम्मान योजना की जांच के निर्देश दिए हैं। उप राज्यपाल के प्रधान सचिव ने दिल्ली के मुख्य सचिव और पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है। 27 दिसंबर को भेजी गई चिट्ठी में अधिकारियों से कहा गया है कि गैर सरकारी लोगों द्वारा दिल्ली की जनता की निजी जानकारी जुटाई जा रही है। इसकी जांच कराएं और कानून के अनुसार कार्रवाई करें।
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने 12 दिसंबर को दिल्ली में ऐलान किया था कि 18 साल से अधिक उम्र की महिला को एक हजार रुपए दिए जाएंगे और चुनाव जीतने के बाद इसे बढ़ा कर 21 सौ रुपए महीना कर दिया जाएगा। घोषणा के बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने इसका रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया। लोगों से फॉर्म भरवाए जा रहे हैं।
योजना की घोषणा के बाद महिला व बाल विभाग की ओर से अखबारों में विज्ञापन देकर कहा गया कि सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है। विभाग ने लोगों से सावधान रहने को कहा और साथ ही यह भी कहा कि वे किसी को भी अपनी निजी जानकारी न दें। इस विज्ञापन के बाद मुख्यमंत्री आतिशी और केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जिसमें केजरीवाल ने दिल्ली के उप राज्यपाल को इसका जिम्मेदार बताया, जबकि मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि अधिकारी भाजपा के दबाव में हैं। वे अखबारों में विज्ञापन देने वाले अफसरों पर एक्शन लेंगी।
बहरहाल, इस योजना की जांच के साथ साथ उप राज्यपाल ने पंजाब से कैश ट्रांसफर के आरोपों की भी जांच का निर्देश दिया है। उप राज्यपाल ने कहा है कि पुलिस कमिश्नर सीमा पर वाहनों की जांच करें और मुख्य सचिव चुनाव आयोग को इसकी जानकारी दें। कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों के घर पर पंजाब सरकार के खुफिया कर्मचारियों की मौजूदगी के आरोपों की भी जांच करने के निर्देश एलजी ने दिए हैं। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है।