नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की चुनाव तैयारियों और उम्मीदवारों के नाम पर विचार के लिए अहम बैठक की। शुक्रवार सुबह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई। मीटिंग के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचे थे। उसके बाद शाम में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें दिल्ली के बाकी उम्मीदवारों के नामों पर फैसला किया गया। गौरतलब है कि भाजपा 29 उम्मीदवारों की एक सूची जारी कर चुकी है।
इससे पहले शुक्रवार की सुबह हुई मीटिंग के बाद भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, ‘मीटिंग में हमें जेपी नड्डा और अमित शाह से संगठन को लेकर जरूरी निर्देश मिले। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीटिंग में दिल्ली विधानसभा चुनाव के कैंडिडेट्स को लेकर चर्चा हुई’। बताया जा रहा है कि पूर्व सांसद मीनाक्षी लेखी को भी उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
गौरतलब है कि भाजपा ने चार जनवरी को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। उसमें 29 नाम थे। इनमें सात नेता आम आदमी पार्टी और कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। पार्टी ने पहली सूची में पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट पाने वाले ज्यादातर उम्मीदवारों की टिकट बदल दी थी। 29 उम्मीदवारों की सूची में 13 उम्मीदवारों को रिपीट किया गया था, जबकि 16 के टिकट बदली थी। गांधीनगर से मौजूदा विधायक अनिल बाजपेयी का टिकट काट कर उनकी जगह कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली को टिकट दिया गया है।