नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा के अगले दिन बुधवार को भाजपा और आप दोनों के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ। भाजपा ने आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री रहते छह, फ्लैग स्टाफ रोड में करोड़ों रुपए लगाकर ‘शीशमहल’ बनवाने का आरोप लगा कर प्रदर्शन किया तो आप ने प्रधानमंत्री के आवास को ‘राजमहल’ बता कर विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री के बंगले को पीडब्लुडी ने सील कर दिया है। यह खबर आने के एक दिन बाद आप नेता मीडिया को लेकर वह बंगला दिखाने पहुंचे थे।
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज मीडिया को लेकर मुख्यमंत्री हाउस पहुंचे। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘वे कहते थे मुख्यमंत्री आवास में सोने का टॉयलेट है, स्विमिंग पूल है, मिनी बार है। तो हम आप लोगों को लेकर आए हैं’। हालांकि पुलिस ने दोनों नेताओं को सीएम हाउस के अंदर जाने से रोक दिया। इसके बाद दोनों सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बन रहे नए प्रधानमंत्री आवास की ओर निकले। पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते से ही वापस भेज दिया। संजय सिंह ने प्रधानमंत्री आवास ‘राजमहल’ बताते हुए कहा कि इस पर 27 सौ करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं।
इसके बाद दिल्ली भाजपा अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के बंगले पर पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘आतिशी को मथुरा रोड का बंगला आवंटित किया गया है। वो रहती कालकाजी में हैं। उनके पास दो दो बंगले हैं। ‘बंगले वाली देवी’ को और कितने बंगले चाहिए’। दिल्ली भाजपा ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक नया पोस्टर जारी कर केजरीवाल को टॉयलेट चोर बताया। भाजपा ने कहा कि केजरीवाल अपने शौक की पोल खुलने की डर से पहले लाखों की टॉयलेट सीट चुरा ले गए और अब जब दिल्ली की जनता के सामने उनकी पोल खुल गई तो दो लोगों को भेज दिया नौटंकी करने के लिए? भाजपा ने कहा, ‘संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज, टॉयलेट सीट के बारे में केजरीवाल से पूछिए कहां छिपा रखा है’?