श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार बंद होने से पहले कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी किया। कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र कहा है कि उसकी सरकार बनी तो गरीब परिवारों की महिला मुखिया को हर महीने तीन हजार रुपए दिए जाएंगे और साथ ही उसने पांच किलो की जगह 11 किलो चावल भी मुफ्त में देने का वादा किया है। कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र में अनुच्छेद 370 को लेकर कुछ नहीं कहा गया है लेकिन जम्मू कशमीर का राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा किया है।
बहरहाल, कांग्रेस का घोषणापत्र जारी होने के मौके पर जम्मू कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा और कांग्रेस के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा मौजूद रहे। तारिक हमीद कर्रा ने घोषणापत्र की जानकारी देते हुए कहा- मैं आपको बताना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी का यह घोषणापत्र सही मायने में जनता का घोषणापत्र है। 22 जिलों में समितियों के माध्यम से हमने समाज के विभिन्न वर्गों से संपर्क किया। फीडबैक लिया और उनके बेशकीमती नजरिए को इस दस्तावेज में शामिल किया। हम गर्व से इसे जनता का घोषणापत्र कहते हैं।
पवन खेड़ा ने इस मौके पर कहा- पिछले 10 साल से कश्मीर के जो हालात हैं, उससे कश्मीर का दिल जख्मों से भर गया है। लेकिन अब उन जख्मों पर मरहम लगाने का वक्त आ गया है। जम्मू कश्मीर में एक लंबी रात खत्म होने वाली है और सुबह होने को है। उन्होंने कहा- यहां पिछले 10 साल से दिल्ली की एक ऐसी हुकूमत चल रही है, जिसमें लोगों की आवाज नहीं सुनी जा रही। यही ध्यान में रखते हुए 22 जिलों में हमारी टीम गई, लोगों से बात की और उसी के तहत हमारा मेनिफेस्टो तैयार किया। ये मेनिफेस्टो सिर्फ एक कागज का पुलिंदा नहीं है। ये हमारी गारंटी है। ये हक की बात है, जिसे हम पूरा कर के देंगे।
कांग्रेस ने वादा किया है कि सत्ता में आने पर पहले एक सौ दिन में अल्पसंख्यक आयोग का गठन होगा। सभी फसलों का सौ प्रतिशत बीमा, सेब के लिए 72 रुपए न्यूनतम समर्थन मूल्य तय होगा, जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल होगा और समावेशी व जवाबदेह शासन प्रदान करने के साथ पार्टी ने दरबार मूव करने यानी श्रीनगर और जम्मू दोनों जगह से सरकार का कामकाज करने की प्रक्रिया को बहाल करने का भी वादा किया है। कांग्रेस ने बेरोजगारों को साढ़े तीन हजार रुपए महीना देने का भी वादा किया है।