नई दिल्ली। अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका की अदालत में आरोप लगने और वारंट जारी होने की खबरों के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और गौतम अडानी की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि इसके बगैर बात नहीं बनेगी। राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वे गौतम अडानी को बचा रहे हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कुछ कर भी नहीं सकते हैं क्योंकि वे अडानी के दबाव में हैं।
हालांकि भाजपा ने राहुल गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अडानी समूह के खिलाफ अमेरिकी केस में जिन चार राज्यों की बात कही गई उनमें भाजपा की सरकार नहीं थी। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी की छवि खराब कर रहे हैं। उन्होंने 2019 में राफेल मुद्दा उठाया था, लेकिन बाद में उन्हें सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी।
इससे पहले गुरुवार को राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था- अडानी जी दो हजार करोड़ रुपए का स्कैम कर रहे हैं और बाहर घूम रहे हैं, क्योंकि पीएम मोदी उन्हें प्रोटेक्ट कर रहे हैं। राहुल ने कहा- गौतम अडाणी ने अमेरिका में अपराध किया है, लेकिन भारत में उन पर कुछ नहीं हो रहा है। अडानी की प्रोटेक्टर सेबी की चेयरपर्सन माधबी बुच पर केस होना चाहिए। गौरतलब है कि न्यूयॉर्क की अदालत में हुई सुनवाई में गौतम अडानी सहित आठ लोगों पर अरबों की धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगे हैं।
राहुल ने गुरुवार को कहा- विपक्ष के नेता के तौर पर मैं यह मुद्दा उठा रहा हूं। अडानी, बीजेपी को पूरा सपोर्ट करते हैं। हमारी संयुक्त संसदीय समिति, जेपीसी बनाने की मांग है। अडानी का कुछ नहीं होता। उन्होंने आगे कहा- प्रधानमंत्री कुछ नहीं कर सकते, क्योंकि पीएम मोदी उनके दबाव में हैं। अगर मोदी ने ऐसा किया तो वे भी जाएंगे। अडानी ने देश को हाईजैक कर लिया है। राहुल ने कहा- अमेरिका की एफबीआई ने जांच की है। मैं पहले से कह रहा हूं कि अडानी भ्रष्टाचार कर रहे हैं। मैंने दो तीन बार पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि जांच होनी चाहिए। जब तक अडानी गिरफ्तार नहीं होंगे, तब तक बात नहीं बनेगी। अडानी जी बीजेपी को फंडिंग करते हैं।