राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

प्रधानमंत्री मोदी से मिले योगी

Image Source: ANI

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार, तीन अक्टूबर को अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे। उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच योगी का प्रधानमंत्री मोदी से मिलना काफी अहम माना जा रहा है। यह मुलाकात प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास सात, लोक कल्याण मार्ग पर हुई और करीब सवा घंटे चली। प्रधानमंत्री से किसी नेता की इतनी लंबी मुलाकात आमतौर पर नहीं होती है। इस लिहाज से भी मुलाकात को अहम माना जा रहा है।

गौरतलब है कि राज्य की राजनीति में कई खेमे बन गए हैं और चुनाव के बीच भी मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के बीच खींचतान की खबरें आ रही हैं। तभी माना जा रहा है कि योगी ने चुनाव प्रचार के साथ साथ पार्टी की अंदरूनी गतिविधियों की जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं बताया गया। यह भी कहा गया है कि यह दिवाली के बाद शिष्टाचार मुलाकात थी।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, जिनमें पांच पर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और चार पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है। इन सीटों पर मूख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत मेहनत कर रहे हैं क्योंकि लोकसभा चुनाव के खराब नतीजों के बाद इसमें बेहतर करने का उनके ऊपर दबाव है। बहरहाल, जानकार सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को चुनाव प्रचार के बारे में जानकारी दी। यह भी कहा जा रहा है कि त्तर प्रदेश के प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले महाकुंभ के लिए नया लोगो जारी किया गया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें