नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के बाद अब नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को लेकर टिप्पणी की है। उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि इसे खत्म कर देना चाहिए। हालांकि उनके पिता फारूक अब्दुल्ला की राय इससे उलट है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि ‘इंडिया’ अस्थायी और सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए बना गठबंधन नहीं है, यह स्थायी है।
बहरहाल, उमर अब्दुल्ला ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद ‘इंडिया’ कोई बैठक नहीं हुई है। उन्होंने कहा, ‘यह गठबंधन लोकसभा चुनाव तक ही था तो इसे खत्म कर देना चाहिए। इसके पास न कोई एजेंडा है और न ही कोई लीडरशिप’। दिल्ली के विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन की पार्टियों के अलग अलग लड़ने को लेकर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि दिल्ली में क्या चल रहा है इसके बारे में वे कुछ नहीं कह सकते, क्योंकि दिल्ली चुनाव से उनका कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘जो पार्टी वहां मौजूद हैं वो तय करें कि बीजेपी का मुकाबला किस बेहतर तरीके से किया जा सकता है’।
दूसरी ओर उमर अब्दुल्ला के पिता और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘हम भाजपा के साथ नहीं हैं और न ही हमारा उनसे कोई संबंध है। ‘इंडिया’ गठबंधन स्थायी है। यह हर दिन और हर पल के लिए है’। गौरतलब है कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की आखिरी बैठक एक जून 2024 को हुई थी। उसके बाद हरियाणा, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। इन चुनावों को लेकर विपक्षी गठबंधन की कोई बैठक नहीं हुई। तभी तेजस्वी यादव ने कहा कि यह गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हरियाणा और महाराष्ट्र के नतीजों के बाद ‘इंडिया’ के नेतृत्व करने की इच्छा जताई थी और कई विपक्षी पार्टियों ने इस पर उनका समर्थन किया था। अब नए सिरे से विपक्षी गठबंधन को लेकर इसलिए चर्चा हो रही है क्योंकि दिल्ली के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं और माना जा रहा है कि इसका फायदा भाजपा को हो सकता है।
तभी दिल्ली के चुनाव में विपक्षी गठबंधन की कई पार्टियों ने आम आदमी पार्टी का साथ देने का ऐलान किया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अकेली पड़ गई है। आम आदमी पार्टी को समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिव सेना का समर्थन मिला है। केजरीवाल ने समर्थन करने वाले सभी नेताओं को शुक्रिया कहा है और साथ ही यह भी कहा है भाजपा के साथ मिल कर कांग्रेस लड़ रही है। केजरीवाल ने कहा है, ‘दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा और आप के बीच सीधा मुकाबला है। यह ‘इंडिया’ ब्लॉक का चुनाव नहीं है। मैं उन सभी पार्टी का तहे दिल से आभार करता हूं, जो मेरा सपोर्ट कर रहे हैं। ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और उद्धव ठाकरे की पार्टियां हमें समर्थन दे रही हैं’।