रांची। झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों पर मतदान से एक हफ्ते पहले केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने मंगलवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों से जुड़ी 20 जगहों पर छापेमारी की। सीबीआई ने करीब 12 सौ करोड़ रुपए के कथित अवैध स्टोन माइनिंग के मामले में यह कार्रवाई की है। एजेंसी ने हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के सहयोगियों से जुड़े झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार में स्थित करीब 20 जगहों पर छापेमारी की।
झारखंड के तीन जिले साहेबगंज, पाकुड़, राजमहल में छापा मारा गया। कोलकाता और पटना में भी सीबीआई की टीम ने छापा मारा। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान अलग अलग जगहों से 50 लाख नकदी, एक किलो सोना, सवा किलो चांदी और 16 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। इस नई छापेमारी से झारखंड में बरहेठ विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
गौरतलब है कि हेमंत सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा और कई लोगों के खिलाफ अवैध खनन मामले में सीबीआई ने 2023 में एफआईआर दर्ज की थी। बाद में पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया गया। इसी सिलसिले में अभी तक सीबीआई की कार्रवाई चल रही है। इस मामले में नवंबर 2023 में झारखंड हाई कोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिया था कि वह साहिबगंज के निम्बू पहाड़ में पत्थर की अवैध चोरी और खनन के मामले में शुरुआती जांच करने के लिए एफआईआर दर्ज करे।