नई दिल्ली। भारतीय विमानन कंपनियों को बम से उड़ाने की धमकियों के बीच एक नया घटनाक्रम हुआ है। दुबई से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की एक उड़ान में कारतूस मिलने की जानकारी शनिवार, दो नवंबर) को सामने आई है। घटना 27 अक्टूबर की बताई जा रही है। विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने बताया, फ्लाइट एआई 916 दिल्ली हवाईअड्डे पर लैंड हुई तो उसकी एक सीट की पॉकेट में कारतूस मिला। इसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारने के बाद कंपनी ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
कारतूस मिलने की घटना ऐसे समय हुई है, जब भारतीय विमानन कंपनियों में बम की फर्जी धमकियों का सिलसिला दो हफ्ते से ज्यादा समय से चल रहा है। शनिवार को काठमांडू से नई दिल्ली जा रहे इंडियन एयरलाइंस के विमान में बम की धमकी मिली। गौरतलब है कि 14 से 29 अक्टूबर के बीच 16 दिनों के अंदर पांच सौ से ज्यादा उड़ानों को बम की धमकी मिली चुकी है। जांच में ये सभी फर्जी निकले। हालांकि ऐसी फर्जी धमकी की वजह से विमानन कंपनियों को सैकड़ों करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।
विमानों में बम होने की धमकी देने के मामले में एक आरोपी जगदीश उइके को महाराष्ट्र के गोंदिया से गिरफ्तार कर लिया गया है। नागपुर पुलिस ने शुक्रवार को बताया था कि उसे जांच के लिए पेश होने का नोटिस भेजा गया था, जिसके बाद 31 अक्टूबर को उसने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने 29 अक्टूबर को विमानों में बम की धमकी देने के मामले में उसकी पहचान की थी। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने 26 अक्टूबर को 25 साल के शुभम उपाध्याय को भी पकड़ा था। उसने 25 अक्टूबर को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विमान में बम की झूठी धमकी वाली दो पोस्ट की थीं।