नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के चुनावों की घोषणा के साथ साथ 14 राज्यों की 48 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया है। ये उपचुनाव भी दो चरणों में होंगे। पहले चरण में 13 नवंबर को केरल की वायनाड लोकसभा सीट के साथ 13 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। वहीं, दूसरे चरण में महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट और उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी। सभी के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
उपचुनाव में सबसे ज्यादा नौ विधानसभा सीटें उत्तर प्रदेश की हैं। उत्तर प्रदेश की एक मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव नहीं होगा। इसका कारण यह है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने जीत हासिल की थी लेकिन भाजपा के प्रत्याशी बाबा गोरखनाथ ने उनके चुनावी हलफनामें में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। इसे लेकर उन्होंने इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर कर अवधेश प्रसाद का चुनाव रद्द करने की मांग भी की थी। मामले में अभी फैसला नहीं आया है इसलिए मिल्कीपुर में उपचुनाव की घोषणा नहीं हुई है।
उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान की सात, पश्चिम बंगाल की छह, असम की पांच, बिहार व पंजाब की चार-चार, कर्नाटक की तीन, केरल, मध्य प्रदेश और सिक्किम की दो-दो, गुजरात, उत्तराखंड, मेघालय और छत्तीसगढ़ की एक-एक विधानसभा सीट उपचुनाव होगा। सबकी नजर केरल की वायनाड सीट पर रहेगी, जहां से प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव लड़ सकती हैं।