Muzaffarnagar Accident :- उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के ककरौली थाना क्षेत्र में रविवार को एक तेज रफ्तार बस ने मिनी ट्रक (मैजिक) को टक्कर मारी दी जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी सोमवार को दी। ककरौली थाना प्रभारी (एसएचओ) सुनील कसाना ने बताया कि ककरौली थाना क्षेत्र में चोरेवाला गांव के पास दौलतपुर चौराहे पर एक तेज रफ्तार निजी यात्री बस और मिनी ट्रक (मैजिक) की टक्कर में दो युवक श्रीकृष्ण (18) और शुभम (27) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
एसएचओ ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब पीड़ित जागरण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने गांव चोरेवाला लौट रहे थे। एसएचओ ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेजा गया है। हादसे में घायल दोनों युवकों की चिंताजनक हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि बस चालक मौके पर बस छोड़कर भागने में सफल रहा। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। (आईएएनएस)