नई दिल्ली। भारतीय विमानन कंपनियों की उड़ानों को बम से उड़ा देने की धमकी देने का सिलसिला थम नहीं रहा है। रविवार को भारत की तीन विमानन कंपनियों की 50 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। रविवार को जिन उड़ानों को धमकी मिली उनमें इंडिगो की 18, विस्तारा की 17 और अकासा की 15 उड़ानें शामिल हैं। इस तरह पिछले दो हफ्ते में साढ़े तीन सौ से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम होने की धमकी मिल चुकी है। हालांकि जांच में ये सभी धमकियां झूठी निकली हैं।
गौरतलब है कि एक दिन पहले केंद्र सरकार ने इन धमकियों को लेकर कई कदम उठाए हैं। सुरक्षा प्रोटोकॉल में भी बदलाव किया गया है। सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 26 अक्टूबर को एडवाइजरी जारी कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को भी चेतावनी दी और कहा कि अगर वे ऐसी झूठी सूचनाओं को फौरन नहीं हटाते हैं तो उन्हें आईटी एक्ट के तहत मिलने वाली इम्युनिटी रद्द कर दी जाएगी। मंत्रालय ने कहा कि ऐसी सूचनाओं को तुरंत हटाकर इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को भी देनी होगी।