राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

भाजपा नहीं लौटने देगी अनुच्छेद 370

श्रीनगर। भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। संकल्प पत्र के नाम से जारी इस घोषणापत्र में भाजपा ने बड़े वादे किए हैं लेकिन इसे जारी करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह संकल्प दोहराया कि भाजपा अब कभी भी जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 की वापसी नहीं होने देगी। इस तरह भाजपा ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपना एजेंडा घोषित कर दिया है। एक तरफ नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसी पार्टियां हैं, जिन्होंने 370 की वापसी का वादा किया है तो दूसरी ओर भाजपा है, जिसने इसे वापस नहीं लौटने देने का संकल्प जाहिर किया है।

बहरहाल, शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में भाजपा के चुनाव प्रचार का आगज किया। उन्होंने पार्टी का घोषणापत्र जारी किया, जिसमें भाजपा ने कई बड़ी योजनाओं की घोषणा की है। घोषणापत्र जारी करते हुए अमित शाह ने कहा कि कॉलेज जाने वाले छात्रों को हर साल तीन हजार रुपए यातायात भत्ता दिया जाएगा। इसके साथ ही 10वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्रों को टैबलेट और लैपटॉप मिलेगा।

अमित शाह ने कहा- जम्मू कश्मीर में पांच लाख रोजगार दिए जाएंगे। साथ ही उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को हर साल रसोई गैस के दो सिलेंडर मुफ्त में दिए जाएंगे। भाजपा ने अटल आवास योजना के जरिए भूमिहीन लोगों को पांच मरला यानी एक बीघा जमीन मुफ्त में देने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटें हैं, जिनमें से 47 कश्मीर घाटी में और 43 जम्मू क्षेत्र में हैं। राज्य में तीन चरणों में 18 व 25 सितंबर और एक अक्टूबर को मतदान होना है। वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी करते हुए अमित शाह ने ऐलान किया कि अब अनुच्छेद 370 की कभी वापसी नहीं होगी। उन्होंने कहा- जम्मू कश्मीर भारत का है, था और रहेगा। 10 साल में राज्य का विकास हुआ है और रहा है। आज धारा 370 और 35ए बीते दौरे की बात बन गई है। अब ये हमारे संविधान का हिस्सा नहीं है। शाह ने कहा- ये सब पीएम नरेंद्र मोदी के ताकतवर फैसले से हुआ। अनुच्छेद 370 इतिहास बन गया है। हम इसे कभी आने नहीं देंगे।

बहरहाल, भाजपा ने विस्थापितों के पुनर्वास और मंदिरों के उद्धार का वादा भी किया है।  उसने घोषणापत्र में कहा है- टीका लाल टपलू विस्थापित समाज पुनर्वास योजना शुरू होगी। कश्मीरी पंडितों, वाल्मीकि, गोरखाओं सहित अन्य विस्थापितों की सुरक्षित वापसी और पुनर्वास में तेजी लाई जाएगी। इसके अलावा भाजपा ने कहा है कि ऋषि कश्यप तीर्थ पुनरुद्धार अभियान के तहत हिंदू मंदिरों और धार्मिक स्थलों का पुनर्निर्माण किया जाएगा। एक सौ खंडहर मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। भाजपा ने कहा है कि धार्मिक और आध्यात्मिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से शंकराचार्य मंदिर, रघुनाथ मंदिर व मार्तंड सूर्य मंदिर सहित अन्य मौजूदा मंदिरों का और अधिक विकास किया जाएगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *