राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

कॉन्सर्ट की टिकटों की कालाबाजारी पर ईडी की कार्रवाई

Image Source: ANI

नई दिल्ली। दो म्यूजिक कॉन्सर्ट की टिकटों की कालाबाजारी और नकली टिकट बेचे जाने की शिकायतों के बाद प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय एजेंसी ने पांच राज्यों में एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है। गौरतलब है कि दिल्ली में पंजाबी पॉप सिंगर दिलजीत दोसांझ का दो दिन का कॉन्सर्ट हो रहा है और ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट आने वाले दिनों में होने वाला है।

इसमें टिकट की कालाबाजारी पर ईडी ने शनिवार को पांच राज्यों में 13 ऑकानों पर छापेमारी की। जांच एजेंसी ने इस मामले में धन शोधन का केस दर्ज किया है। ईडी ने बताया है कि शुक्रवार रात से दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक और पंजाब के 13 ठिकानों पर तलाशी ली गई। इससे पहले एजेंसी ने धन शोधन निरोधक कानून की कई धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया।

पंजाबी पॉप सिंगर दिलजीत दोसांझ का दो दिन का कॉन्सर्ट 26 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में शुरू हुआ। यह 27 अक्टूबर को भी होगा। वहीं, कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट जनवरी 2025 में नवी मुंबई में होगा। आरोप है कि इन कार्यक्रमों की टिकटों की बहुत तेजी से बिक्री हुई। इसमें कई जगह नकली टिकट बेचे जाने की खबर आई तो कई जगह कालाबाजारी के जरिए कई गुना ज्यादा कीमत पर टिकट बेचे जाने की खबर भी आई। गड़बड़ी के मामले सामने आने के बाद 10 से ज्यादा राज्यों में एफआईआर दर्ज की गई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऊंची कीमत पर टिकटें बेचे जाने की खबरों का भी खुलासा हुआ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें