Benny Gantz :- इजराइल के युद्धकालीन कैबिनेट मंत्री बेनी गैंट्ज़ ने चेतावनी दी है कि अगर इजराइली बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो रमजान के दौरान गाजा पट्टी में लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने एक वीडियो बयान में कहा या तो बंधकों को वापस कर दिया जाएगा, या हम लड़ाई को रफाह तक बढ़ा देंगे। रमज़ान 11 मार्च या उसके आसपास शुरू होने की उम्मीद है।
गैंट्ज़ के हवाले से बताया कि इजराइल मिस्र और अन्य देशों के साथ संपर्क में रहेगा और गाजा के सबसे दक्षिणी शहर में जमीनी अभियान शुरू करने से पहले रफाह में निवासियों को निकालेगा। उन्होंने कहा जब तक बंधकों की वापसी नहीं हो जाती और इज़राइली लक्ष्य हासिल नहीं हो जाते, तब तक एक दिन का भी युद्धविराम नहीं होगा। (आईएएनएस)
Tags :Israel News