नई दिल्ली/कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की जूनियर डॉक्टर से बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में विरोध और प्रदर्शनों का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मुख्य विपक्षी भाजपा और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस दोनों ने प्रदर्शन किया। इस बीच शुक्रवार को ही राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। राज्यपाल एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार नई दिल्ली के दौरे पर पहुंचे थे। माना जा रहा है कि राज्य के हालात पर उन्होंने गृह मंत्री को अपनी रिपोर्ट दी है।
बहरहाल, जूनियर डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के मामले में शुक्रवार, 30 अगस्त को बंगाल भाजपा की महिला मोर्चा ने ‘महिला आयोग तालाबंद अभियान’ के तहत राज्य महिला आयोग के ऑफिस तक मार्च निकाला है। महिला मोर्चा आयोग के ऑफिस का घेराव किया। दूसरी तरफ, तृणमूल कांग्रेस छात्र संघ के समर्थकों ने राज्य के सभी कॉलेजों में प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस केंद्र से आरोपियों के लिए मौत की सजा का कानून पारित करने की मांग कर रही है। तृणमूल कांग्रेस ने 31 अगस्त को राज्य के सभी ब्लॉक में धरना देने का ऐलान भी किया है। गौरतलब है कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में नौ अगस्त को जूनियर डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी।