मुंबई। कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी का नाम नहीं होने के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि वे अपने पिता की तरह पार्टी बदल कर अजित पवार की पार्टी एनसीपी में जा सकते हैं। शुक्रवार की सुबह उन्होंने एनसीपी का दामन थाम लिया और पार्टी ने उनको बांद्रा पूर्वी सीट से उम्मीदवार भी बना दिया। गौरतलब है कि बाबा सिद्दीकी की पिछले दिनों गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।
बहरहाल, जीशान सिद्दीकी के पार्टी में शामिल होने के बाद एनसीपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। पार्टी ने जीशान को बांद्रा पूर्व से उम्मीदवार बनाया है। जीशान 2019 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने थे। एनसीपी में शामिल होने के बाद जीशान ने कहा- यह मेरे और परिवार के भावुक पल है। मैं बांद्रा पूर्व से नामांकन भरूंगा। विश्वास है कि मुझे लोगों को प्यार और भरोसा मिलेगा। मैं बांद्रा पूर्व से दोबारा जीतूंगा। शिव सेना उद्धव गुट और कांग्रेस की फितरत में धोखा है।