नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की बारी थी। उन्होंने केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना पर जम कर हमला किया और कहा कि इस योजना का लाभ किसी को नहीं मिला है। उन्होंने दिल्ली सरकार की योजना की तारीफ करते हुए इससे हर व्यक्ति का इलाज होता है। इससे पहले मंगलवार को बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत योजना में पांच लाख तक मुफ्त इलाज की योजना लॉन्च करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि दिल्ली और पश्चिम बंगाल सरकार राजनीतिक कारणों से अपने यहां इस योजना को लागू नहीं कर रहे हैं।
इस पर पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि सीएजी को आयुष्मान भारत योजना में काफी गड़बड़ियां मिली हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की योजना के तहत दिल्ली के हर शख्स को मुफ्त इलाज मिलता है। पांच रुपए की गोली हो या करोड़ों का इलाज हो, यह पूरा मुफ्त रहता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की योजना को प्रधानमंत्री को पूरे देश में लागू करनी चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री कहेंगे तो इसका लाभ उठाने वाले लाखों लोगों के नाम उनको भेज दिए जाएंगे।
केजरीवाल ने बुधवार को कहा- क्या आयुष्मान भारत योजना से लोगों को लाभ हुआ? जिन राज्यों में आयुष्मान योजना लागू है, उन राज्यों में आज तक मैं एक भी व्यक्ति से नहीं मिला जिसका आयुष्मान भारत में इलाज हुआ हो। उन्होंने कहा- मेरी प्रधानमंत्री से विनती है कि वे दिल्ली के मॉडल का अध्ययन करें और आयुष्मान भारत योजना की जगह दिल्ली मॉडल को पूरे भारत में लागू करें, जिससे लोगों का जमीन पर फायदा हो।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने कहा था कि उन्हें अफसोस है कि इस योजना में दिल्ली और बंगाल शामिल नहीं है, क्योंकि दोनों राज्यों की सरकारों ने इसे मंजूरी नहीं दी। इस बीच भाजपा ने दिल्ली में आयुष्मान लागू नहीं करने के आम आदमी पार्टी सरकार के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में रिट याचिका दाखिल कराई है। इसकी जानकारी दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को दी।