Australia Plane Crash :- ऑस्ट्रेलिया के ग्रेट बैरियर रीफ में एक छोटे से द्वीप पर सोमवार को एक हल्के विमान के रनवे से आगे निकल जाने से दो यात्री घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। 9न्यूज नेटवर्क के हवाले से बताया गया है कि विमान कथित तौर पर नौ यात्रियों को ले जा रहा था, जब उसने ब्रिस्बेन से लगभग 1,600 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में लीजर्ड आईलैंड पर उतरने का प्रयास किया। (आईएएनएस)
Tags :Australia plane crash