महाराष्ट्र और झारखंड दोनों ही राज्यों में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। बता दें कि झारखंड में ये दूसरे चरण का चुनाव है जिसमें राज्य की कुल 38 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग चल रही है। वहीं, महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए आज ही एक चरण में वोटिंग हो रही है। इस अहम दिन को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महाराष्ट्र और झारखंड मतदाताओं से खास अपील की है।
झारखंड के मतदाताओं से पीएम मोदी की अपील
पीएम मोदी ने झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ट्विटर पर मतदाताओं से अपील करते हुए लिखा- “झारखंड में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और आखिरी चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे अपने सभी युवा साथियों का मैं विशेष अभिनंदन करता हूं। आपका एक-एक मत राज्य की ताकत है।
मोदी ने महाराष्ट्र के लिए क्या कहा?
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के मतदाताओं के लिए भी संदेश दिया। लिखा- “आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सभी सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। राज्य के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ इसका हिस्सा बनें और लोकतंत्र के उत्सव की रौनक बढ़ाएं। इस अवसर पर सभी युवा और महिला मतदाताओं से अपील है कि वे बढ़ चढ़कर वोट डालें।
also read: झारखंड : चुनावी अभियान में छाए रहे ‘रोटी, बेटी, माटी’ और आदिवासी पहचान से जुड़े मुद्दे
महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 20 नवंबर यानि आज के चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में शामिल बीजेपी सबसे ज्यादा 149 सीट पर चुनाव लड़ रही है। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 81 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। तो वहीं, अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP 59 सीट पर चुनाव लड़ रही है।
also read: अजित पवार की भाजपा से दूरी